Home बालाघाट : वर्षा से सड़क कीचड़ में परिवर्तित, गुस्साए नागरिकों ने कर दी...

: वर्षा से सड़क कीचड़ में परिवर्तित, गुस्साए नागरिकों ने कर दी धान की रोपाई

35
0

 बालाघाट

खैरलांजी जनपद के ग्राम पंचायत कन्हड़गांव अंतर्गत चिचोली के वार्ड क्रमांक 11 में वर्षा से सड़क कीचड़ में परिवर्तित हो गई है। इससे गुस्साएं लोगाें ने अनोखा प्रदर्शन किया। कच्ची सड़क और कीचड़ से परेशान होकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर धान की रोपाई कर जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों का विरोध जताया।

हर वर्ष बनती है यही स्थिति

वार्डवासियों ने बताया कि सालों से कच्ची सड़क होने की वजह से वर्षाकाल में पूरी कीचड़ से लबालब हो जाती है।इस हाल में यहां से पैदल चलना मुश्किल होने लगता है।पक्की सड़क बनवाने अनेक बार मांग की गई। इसके बावजूद इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में लोगों को पैदल आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है। इस सड़क को जल्द ही नहीं बनाए जाने पर वार्डवासियों ने आगामी समय में वृहद स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी हैं।