BREAKING

Featuredअंतराष्ट्रीयअन्यईपेपरखाना-खजानाखेलछत्तीसगढ़जानिएजिलों सेदेशधर्म - ज्योतिष

एक ही मकान में तीन बार चोरी, पुलिस के हाथ अब भी खाली

रायपुर। पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, रात्रि गश्त, चोर-उच्चों को पकडऩे का अभियान राजधानी में इतना ज्यादा प्रभावी है कि एक मकान में एक-दो बार नहीं बल्कि हैट्रिक पूरा करते हुए तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पीडि़त मकान मालिक ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कौशल्या विहार-कमल विहार का है। प्रार्थी रोहित सेन पिता रामकुमार सेन ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया है कि उसका मकान सेक्टर’, एफ-३० मेंं स्थित है। वर्तमान में वह न्यूशांतिनगर में निवासरत है। कमल विहार स्थित उसके सूने मकान का मुख्य द्वार तोड़कर अज्ञात चोर गैस चूल्हा, घरेलू सामान, सीसीटीवी का डीवीआर तक इंतमिनान से चुरा ले गया। पीडि़त के अनुसार उसके मकान में एक-दो बार नहीं बल्कि अब तक तीन बार चोरी हो चुकी है। पीडि़त ने पुलिस से अब न्याय की गुहार लगाई है।
https://www.youtube.com/watch?v=w5OqdeOnCCs

Related Posts