Home अंतराष्ट्रीय भाटापारा नगरपालिका सामान्य घोषित विकास प्रमुख दावेदार

भाटापारा नगरपालिका सामान्य घोषित विकास प्रमुख दावेदार

8
0

भाटापारा नगर पालिका परिषद वर्षों बाद सामान्य सीट घोषित

भाटापारा। भाटापारा नगर पालिका परिषद वर्षों बाद सामान्य सीट घोषित होने से सामान्य व्यापारी वर्ग में हर्ष की लहर दौड़ गई है इसके उपरांत भाटापारा के प्रमुख सबसे फेमस प्रदेश स्तरीय पोहे के सबसे बड़े व्यापारी दलाल श्री विकास अग्रवाल जी का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रमुखता से व्यापारी वर्ग द्वारा दिया जा रहा है सहज सरल सर्वप्रिय विकास अग्रवाल जी अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष हैं तथा सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और भाटापारा अनाज व्यापार में उनका एक अलग रुतबा है उनकी नेतृत्व क्षमता के सभी कायल हैं इसलिए युवा वर्ग और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता आशीष भूषणिया ने श्री विकास अग्रवाल को भाटापारा से नगर पालिका अध्यक्ष की टिकट देने की मांग भारतीय जनता पार्टी से की है निश्चल निष्कपट विकास अग्रवाल के नेतृत्व में भाटापारा नगर पालिका विकास के नए आयाम गढ़ेगा ।