Home छत्तीसगढ़ रायपुर स्टील प्लांट में बड़ा धमाका:एक की मौत, दो मजदूर बुरी तरह...

रायपुर स्टील प्लांट में बड़ा धमाका:एक की मौत, दो मजदूर बुरी तरह झुलसे, कंपनी ने मृतक के परिजनों को दिए 15 लाख रुपए

37
0

दुर्ग-

जिले के रसमडा स्थित रायपुर स्टील प्लांट में बीती रात्रि 12 बजे
एक बड़ा धमाका हो गया। जिसमें क्रेन ऑपरेटर खेमलाल 30 साल की मौत हो गई।
वही टेवेन्द्र कुमार साहू 31 साल ग्राम बोरई पोटिया, जहां पचास प्रतिशत से अधिक झुलस गये है, जबकि सदानंद सिंह 42 साल ममता नगर राजनांदगांव
निवासी का पैर फैक्चर हो गया। इस हादसे में झुलसे टेवेन्द्र कुमार साहू
का उपचार जहां सेक्टर 9 हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में चल रहा है। जबकि
सदानंद का उपचार आरोग्यम हॉस्पिटल में चल रहा है। टेवेन्द्र की देख रेख के लिए कंपनी की ओर से दो लोगों की डयूटी लगाई गई है, जबकि आरोग्यम में
भर्ती मजदूर सदानंद को देखने तक कंपनी का कोई भी व्यक्ति नही पहुंचा है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने घायलों के इलाज के लिए उनके परिजनों को 15
लाख रूपये का चेक दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह ही शनिवार देर रात 12 बजे भी कंपनी के अंदर लोहे को पिघलाने का काम चल रहा था जहां 100 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक भ_ी में ब्लास्ट हो गया। इससे वहां क्रेन
ऑपरेट करने वाले मजदूर खेमलाल साहू की गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर अंजोरा और दुर्ग पुलिस पहुंच गई है। इस
मामले में पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही ब्लास्ट के कारणों का पता चल पाएगा।