Home बालाघाट बालाघाट में मानवता की मिसाल, करंट से मृत वानर का किया अंतिम...

बालाघाट में मानवता की मिसाल, करंट से मृत वानर का किया अंतिम संस्कार

39
0

 बालाघाट ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वानरों के झुंड को अक्सर लोगों को परेशान करते या नुकसान पहुंचाते देखा जाता है लेकिन भगवान हनुमान जी का रूप माने जाने वाले वानरों के प्रति लोगों में आदर और प्रेम भी है।

करंट लगने से एक वानर की मृत्यु हो गई थी

मानवता की मिसाल पेश करती ऐसी ही तस्वीर दिखी जिला मुख्यालय नगरीय क्षेत्र के वार्ड नं 17 में, जहां गत दिनों करंट लगने से एक वानर की मृत्यु हो गई थी। वार्डवासियों ने आपस में पैसा जमा कर किसी व्यक्ति की मौत के बाद किए जाने वाले अंतिम संस्कार की तरह बंदर झिरिया में उसका अंतिम संस्कार किया।

अंतिम संस्कार के दौरान वार्ड के बुजुर्ग और बच्चे शामिल रहे

इस दौरान वार्ड के युवा, बुजुर्ग और बच्चे शामिल रहे। कोसमी निवासी युवक अनिल शेंडे ने बताया कि करंट से वानर की मौत होने के बाद उसका विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया। वार्डवासियों ने बताया कि करंट से वानर की मौत हो गई थी। जिसके बाद वार्ड के सभी लोगों ने चंदा कर उसका अंतिम संस्कार किया