बालाघाट–
गुणवत्तहीन सड़क बनाने और तय समय के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखने के मामले में बैहर पुलिस ने ग्वालियर की निर्माण कंपनी के मालिक, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सहायक प्रबंधक अनिल कुमार गढ़वाल और उपयंत्री विनोद कुमार आर्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मामला बैहर विधानसभा क्षेत्र का है, जहां कटंगी से कटंगी तथा सिजोरा से खजरा के बीच सड़क निर्माण में धांधली और गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर बैहर विधायक संजय उइके द्वारा जुलाई माह में पुलिस से शिकायत की गई थी।
ठेकेदार पर सख्ती बरतते हुए उसे ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए
नईदुनिया से चर्चा के दौरान विधायक संजय उइके ने बताया कि उन्होंने उक्त मार्गों के सड़क निर्माण में अनियमितता व गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। ठेकेदार पर सख्ती बरतते हुए उसे ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए। बैहर क्षेत्र में ऐसे कई मार्ग हैं, जहां सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है, जिसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
लगभग चार करोड़ 45 लाख 11 हजार रुपये लागत
बैहर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त पत्र के आधार पर ग्वालियर की मेसर्स भारतीय बिल्डकान के मालिक एवं ठेकेदार उदय शर्मा, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सहायक प्रबंधक अनिल कुमार गढ़वाल और उपयंत्री विनोद कुमार आर्य के खिलाफ धारा 420, 409, 120 बी और 34 ताहि के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। बताया गया कि लगभग चार करोड़ 45 लाख 11 हजार रुपये की लागत से बैहर से कटंगी लगभग 10.60 किलोमीटर मार्ग का निर्माण मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक-एक द्वारा किया जा रहा था।