बालाघाट–
कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मार्ग पर संचालित चन्द्रभान टायर के पीछे किराए के मकान में रह रहे सीमेंट कंपनी के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फंदे से लटकता शव बरामद कर पंचनामा किया। शव को जिला चिकित्सालय में लाकर चिकित्सक व परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है, मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। बता दें कि एक माह पूर्व ही विवाह हुआ था।
आत्महत्या का कारण अज्ञात
आकाश चौरसिया मूलत: छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला था जो कि विगत दस से 12 माह पूर्व डबल बुल सीमेंट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करने के लिए बालाघाट आया था और रेलवे स्टेशन मार्ग के समीप मकान में किराया से रह रहा था। बुधवार की सुबह कंपनी के कुछ कर्मचारी मैनेजर के घर आए थे।
मकान मालिक को बताया, मैनेजर फोन नहीं उठा रहे
मकान मालिक को बताया कि मैनेजर फोन नहीं उठा रहे हैं। मकान मालिक के पुत्र व कंपनी के कुछ कर्मचारी कमरे में गए जहां उन्होंने देखा कि मैनेजर का शव फंदे पर लटका हुआ है। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी और जानकारी मिलने पर कोतवाली निरीक्षक केएस गेहलोत के नेतृत्व में स्टाफ मौके पर पहुंचा और मामले को विवेचना में लिया है।