Home बालाघाट गुप्त पूजा से धन लाभ का दिया झांसा, ढाई लाख ऐंठे, चार...

गुप्त पूजा से धन लाभ का दिया झांसा, ढाई लाख ऐंठे, चार गिरफ्तार

27
0

 बालाघाट

 परिचित के बहकावे में आकर एक व्यक्ति को घर में पूजा-पाठ कराना महंगा पड़ा गया। झूठ और पाखंड की इस कहानी में ठगों ने पीड़ित को पहले खुद को पहुंचा हुआ बाबा बताया फिर सुख-शांति, धन लाभ के लिए घर में गुप्त पूजा कराने का झांसा दिया और ढाई लाख रुपये लेकर चंपत हो गए। शुक्रवार देर रात पीड़ित की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाई और महज चार घंटे की तलाश में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

सुख शांति व धन लाभ का दिलाया लालच

पुलिस जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक-24 निवासी नरेंद्र पिता ज्वाला प्रसाद चौहान (51) बाेरवेल का काम करते हैं। उनकी लंबे समय से कोसमी निवासी योगेश पिता प्रेमचंद गोडाने से पहचान है। योगेश ने नरेंद्र को बताया कि वह एक ऐसे बाबा को जानते हैं, जो गुप्त पूजा करते हैं, जिससे घर में सुख-शांति, धन लाभ होता है। नरेंद्र फरेब के इस जाल में फंस गया और बाबा से गुप्त पूजा कराने के लिए हामी भर दी।