ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु पठन-पाठन के साथ आवश्यक होता है कि, उन्हें विभिन्न विधाओं के माध्यम से उनकी प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए अवसर प्रदान किए जाएं । इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त सी.एम.राइज़ विद्यालयों में दिनांक 01 से 13 मई 2023 तक समर कैंप (ग्रीष्म कालीन शिविर) का आयोजन किया गया था । अश्विनी कुमार उपाध्याय ( जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट ) के मुख्य आथित्य में तथा सी. एम. राइज़ विद्यालय बालाघाट के प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले, उप प्राचार्य साजिद मोहिस, प्रधान पाठक पी.एल.उके, प्राथमिक प्रधान पाठक रश्मि बिसेन तथा समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के उपस्थिति में ग्रीष्म कालीन शिविर का उद्घाटन किया गया था। इस शिविर का 15 मई को समापन किया गया।
ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन अवसर पर विद्यार्थियों के पालकगण, अभिभावकगणो के साथ विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री साजिद मोहिस, माध्यमिक प्रधान पाठक -पी.एल. उके, प्राथमिक प्रधान पाठक रश्मि बिसेन, उच्च. माध्य. शिक्षक-आशीष श्रीवास्तव, संजीव मेरावी, प्रकाश येरपुडे,अशोक कुमार रावडे,लोकेश मेश्राम,अशोक कुमार कोर्राम, महेंद्र सुरसाऊत, कोमल ठाकरे, राहुल ठाकुर एवं सभी विद्यार्थी उपस्थिति रहें । ग्रीष्मकालीन शिविर का संचालन प्रत्येक दिन सुबह 8:00 बजे से 10:00 के मध्य किया गया । विद्यालय में आयोजित समर कैंप में कार्ययोजना अनुसार विभिन्न विधाओं को शामिल किया गया था जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, गायन-वादन, तीरंदाजी एवं राइफल शूटिंग आदि विधाओं को सम्मिलित कर संबंधित शिक्षकों के माध्यम से इन विधाओं में नामांकित छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।
समर कैंप (ग्रीष्मकालीन शिविर ) में विद्यालय के 266 विद्यार्थियों ने नामांकन किया था । इन विधाओं को सिखाने के लिए विद्यालय के शिक्षकों में आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए शिक्षक- प्रेमलाल बनवाले, संगीत (गायन) शिक्षक-अभिजीत सिंह ठाकुर, नृत्य शिक्षक-अजय कनौजिया, संगीत (वादन) शिक्षक मयंक बसोने तथा तीरंदाजी एवं राइफल शूटिंग में खेलकूद शिक्षक नवजीत दुबे ने नामांकित सभी छात्र -छात्राओं को संबंधित विधाओं में प्रशिक्षित किया । ग्रीष्मकालीन शिविर में छात्रों की उपस्थिति 70 प्रतिशत रही और सभी छात्रों ने एकाग्रभाव से संबंधित विधाओं में कौशल अर्जित किया । ज्ञात हो कि समर कैंप का उद्देश्य छात्रों में समय के सदुपयोग,विभिन्न गुणों को विकसित करने के साथ-साथ उसमें छुपी प्रतिभा को मंच प्रदान कर उसे बाहर लाना था ।
सी.एम.राइज़ विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को ना सिर्फ किताबी ज्ञान प्रदान करना हैं बल्कि उनमें 21वीं सदी के कौशलों का विकास कर उन्हें रोजगार उन्मुखीकरण की शिक्षा देना सृजनात्मकता को बढ़ाना देने के साथ शारीरिक मानसिक रूप से बल प्रदान करना हैं । समापन समारोह में उपस्थित पालकों ने विद्यालय द्वारा आयोजित समर कैंप की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित किया तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर इसे अति आवश्यक बताया ।