रायपुर- छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत 10 जिलों में आज हल्की बारिश के आसार हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन की वजह से छत्तीसगढ़ में मौसम बदला हुआ है। इसके चलते दिन और रात के तापमान सामान्य से कम बना हुआ है।
हालांकि, आंधी-बारिश के बावजूद बुधवार को सबसे गर्म दुर्ग रहा। यहां अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया। वहीं, बस्तर संभाग के जिलों में बुधवार को अंधड़ के साथ बौछारें पड़ीं।
रायपुर में शाम को अंधड़ चलने की संभावना
रायपुर में आज मौसम साफ रहेगा लेकिन शाम होते तक तेज हवाएं और बादल छाने के आसार हैं। रायपुर में आज दिन का तापमान 39°C और रात का तापमान 23°C के आसपास रहने का अनुमान है।
बुधवार को रायपुर में दिन का पारा 38.5 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। तापमान कम होने के बाद भी रायपुर में चुभन वाली गर्मी रही। वहीं रात का तापमान 23.6 डिग्री रहा जो सामान्य से कम रहा।
बस्तर संभाग में 20 अप्रैल तक हल्की बारिश
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग के मुताबिक 20 अप्रैल तक संभाग के जिलों में मौसम बदला रहेगा और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
बुधवार को जगदलपुर में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 3.1डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो औसत तापमान से 2.3 डिग्री कम रहा।