Home बालाघाट पीजी कालेज में ऑनलाइन ई प्रवेश प्रक्रिया 2023-24 से संबंधित

पीजी कालेज में ऑनलाइन ई प्रवेश प्रक्रिया 2023-24 से संबंधित

25
0

एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट– शासकीय जटाशंकर महाविद्यालय बालाघाट में दिनांक 15 मई 2023 को कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिनाँक 10 मई 2023 को आर सी पी वी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा प्रवेश प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के एक दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत दिनांक 15 मई 2023 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ उषा सिंह की उपस्थिति में किया गया। ऑनलाइन ई प्रवेश प्रभारी डॉ प्रवीण कुमार कौशले के द्वारा सभी महाविद्यालय के प्रवेश समिति के सदस्य सत्यापन अधिकारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रवेश से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी बताया गया। ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो इस कार्यशाला में के डॉ पी. एस. कातुलकर, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. सीमा सुभेदार, डॉ योगेश विजयवार, डॉ कंचन मसराम, डॉ महावीर सिंह मरकाम और महाविद्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि भी उपस्थित रहे।