एससी एसटी वर्ग के 87 युवाओं में से 26 हुए चयनित
ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट-जनजातीय कार्य विभाग की अभिनव पहल के अंतर्गत आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश के निर्देश पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओ को भारतीय सेना एवं मध्यप्रदेश पुलिस में भर्ती होने के पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत राहुल नायक सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट के मार्गदर्शन एवं आलोक चौरे प्राचार्य शासकीय बालक क्रीड़ा परिसर बैहर के नेतृत्व में 15 मई को युवाओं का शारीरिक परीक्षण चयन प्रक्रिया की गई । जिसमें क्षेत्र के 87 युवाओं ने भाग लिया।
जिसमे कुल 26 युवाओं का चयन किया गया, जिनका आवासीय प्रशिक्षण 15 जून तक चलेगा। चयनित युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, सशस्त्र बलो में भर्ती के लिए फिजिकल ट्रेनिंग के साथ साथ लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा । शारीरिक परीक्षण एवं चयन प्रक्रिया जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रभारी अभिषेक भिमटे, जिला पुलिस से प्रधान आरक्षक नरेन्द्र परिहार, आरक्षक रोहित उइके एवं आरक्षक सैमुअल कलेत एवं जनजातीय कार्य विभाग से कोच रायसिंह कुशराम, खेल प्रशिक्षक नवजीत सिंह परिहार, व्ही सी ठाकरे, भुवन चौधरी, लक्ष्मण लिल्हारे आदि के द्वारा सम्पन्न करवाई गई।