कलेक्टर ने किया लाईव क्लासेस का शुभारंभ
सभी विकासखंडो के छात्र छात्राओं को मिलेगा लाभ, नोट्स की बुकलेट का विमोचन भी हुआ
ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा है कि निश्चित सफलता के लिए लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए। वे आज विकास हमर सम्मान निःशुल्क कोचिंग क्लासेस की लाईव क्लासेस का शुभारंभ करते हुए छात्र छात्राओं को सफलता के मंत्र शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में बता रहे थे।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि रास्ता स्पष्ट हो और संसाधन उपलब्ध हो तो फिर कुछ भी असम्भव नही है। उन्होंने कहा कि बिना परिश्रम के कुछ नहीं हो सकता है। इसलिए परिश्रम ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने स्कूल के दौरान पढ़ी हुई कहानी ‘माई स्ट्रगल फोर एन एजुकेशन’ के पात्र बुका टी वाशिकेटा वर्जिनिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने की इच्छा रखते थे और घर के हालात ठीक नहीं थे। यूनिवर्सिटी गांव से 800 किलोमीटर दूर थी और वह घर छोड़कर निकल गये और संघर्ष करते करते यूनिवर्सिटी पहुंच गए। लेकिन परीक्षा जारी थी, बार बार लौटाने के बाद भी इनके संघर्ष को देखते हुए इन्हें कॉलेज का कमरा साफ़ करने का टास्क दिया और ईमानदारी से उसे पूरा कर दिया और दाखिला मिल गया। इसलिए बुका टी वाशिकेटा की तरह ज़िद्दी बनना होगा। इसलिए आज ही संकल्प लें और ईमानदारी से पढ़ना शुरू करें और बाधाओं का सामना करते हुए आगे बढ़े जीत पक्की है।
कलेक्टईर डॉ. मिश्रा ने कहा कि सिविल सेवा की तैयारी बेहतर इंसान भी बनाती है। उन्होंने अपनी सिविल सर्विसेज की तैयारी की यात्रा एवं अनुभव भी छात्र छात्राओं को साझा किया। छात्र छात्राओं से यह भी कहा कि भले ही कम छात्र पढ़ने आते हों, लेकीन वह मेहनती एवं समर्पित होने चाहिए। उसके लिए हम पूरी मेहनत करेंगें। उन्होने कहा में कोई भी विषय पढ़ा सकता हूं , क्योंकी में एक घंटे पढ़ाने के लिए चार घंटे पढ़कर आऊंगा। इसलिए आपको भी उतनी ही मेहनत करनी है। आज के कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमिंग भी की गई। जिसमे सभी कॉलेज से अभ्यर्थी जुड़ कर लाभान्वित हो सके। उन्होने इस शिक्षा रूपी पहल में सहयोग प्रशिक्षकों को धन्यवाद भी दिया।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य महाविद्यालय डॉ. गोविंद सिरसाटे, एसडीएम किरनापुर निकिता मंडलोई, संयुक्त संचालक सोनू प्रकाश प्रजापति ने भी अपने विचार रखे। लाईव क्लासेस का शुभारंभ कलेक्टर डॉ मिश्रा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रतिमा बिसेन एवं आभार डॉ. योगेश कुमार विजयवार ने प्रकट किया। इस दौरान कलेक्टर ने विकास हमर सम्मान निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के नोट्स की बुकलेट के वोल्यूम का विमोचन भी किया।
एसडीएम निकिता मंडलोई ने बताया कि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से तैयार विकास हमर सम्मान निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 22 फरवरी 2023 को किया गया है। यह पहल निरंतर आगे बढ़ रही है। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक, लोक सेवा प्रबंधन अनिल लिल्हारे, ई गर्वनेंस उमाशंकर पटले, टेक्निकल टीम, छात्र छात्राये उपस्थित रहे।