Home बालाघाट कलेक्‍ट्रेट में कराया गया नंदकिशोर एवं करिश्मा का विवाह

कलेक्‍ट्रेट में कराया गया नंदकिशोर एवं करिश्मा का विवाह

23
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट– विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम द्वारा 16 मई 2023 को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में नंदकिशोर एवं करिश्माक का विवाह कराया गया और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । बालाघाट तहसील के ग्राम नगरवाड़ा के निवासी 25 वर्षीय नंदकिशोर बरमैया एवं छत्तीासगढ़ के कांकेर जिला के ग्राम आमाझोला की निवासी 20 वर्षीय करिश्माि बट्टी ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम और गवाहों के समक्ष वर एवं वधु ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर मुंह मीठा कराया । नंदकिशोर और करिश्माव ने जीवन भर एक-दूजे का साथ निभाने का संकल्पा लिया । मनपसंद साथी से विवाह होने पर नवविवाहित युगल बहुत खुश हैं। इस सरकारी शादी ने जात-पात के बंधन को तोड़कर विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने का संदेश भी दिया है।