बालाघाट/लुम्बिनी नगर विकास समिति के तत्वाधान में 14/05/2023 दिन रविवार को कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश मेश्राम और मुख्य अतिथि श्रीमति भारती सुरजीतसिंह ठाकुर नगरपालिका अध्यक्ष बालाघाट, विशेष अतिथि श्रीमति मौसम हरिनखेड़े जिला महामंत्री भाजपा, श्री योगेश बिसेन उपाध्यक्ष नगरपालिका बालाघाट, वार्ड नं0 13 पार्षद श्री रवि बनाफर और समिति के सदस्य एवं लुम्बिनी नगर में रहने वाले सम्मानीय नागरिक, माता-बहनों की गरीमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।
कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि एवं समिति के अध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम भगवान बुध्द के छायाचित्र से पुष्प गुच्छ से वंदन किया गया उसके पश्चात भारत रत्न डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर के छायाचित्र पर भी पुष्प गुच्छ से नमन किया गया । कार्यक्रम के संचालक के.आर. खोब्रागड़े के द्वारा बुध्द धम्म संघ को वंदन किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने पंचशील ग्रहण किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं नगरपालिका अध्यक्षा तथा विशेष अतिथि के द्वारा निर्माण स्थल पर कुदाली मारकर भूमिपूजन किया । श्रीमति भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने भगवान बुध्द एवं बाबा साहब को श्रृध्देय वंदन किया और विहार निर्माण समिति को बधाई दी । नगरपालिका अध्यक्षा महोदया ने नगर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और विकास कार्यो के लिए बजट उपलब्ध कराने पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष एवं विधायक माननीय गौरीशंकर जी बिसेन का आभार व्यक्त किया । तत्पश्चात भाजपा जिला महामंत्री श्रीमति मौसम हरिनखेड़े ने भगवान बुध्द को वंदन एवं संविधान निर्माता डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर को नमन किया और कहा कि बुध्द के अहिंसा के मार्ग पर चलने को प्रेरित किया । भारत के संविधान की महत्ता को बताया । अंत में बुध्द विहार समिति के पदाधिकारियों और कार्यक्रम में पधारे वार्ड वासीयों का आभार व्यक्त किया । श्री योगेश बिसेन ने बुध्द विहार निर्माण समिति को बधाई दी ।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री रमेश मेश्राम अध्यक्ष, बाबूलाल भौतेकर, आर.सी. नागदेव, आर.सी. डोंगरे, रमेश शेण्डे, के.आर. खोब्रागड़े, डी.डी. मेश्राम, एल.एल. पाटिल, ओ.पी. डोंगरे, वाय.के. डोंगरे, एच.के. बागेश्वर, विनोद गजभिये, किरण मेश्राम, सुजाता खोब्रागड़े, अनिता गजभिये, राहुल श्यामकुंवर, स्वाति बागेश्वर, राजेन्द्र ढोके, राहंगडाले, अमृतलाल धुवारे, जी.पी. हुमनेकर, आई.डी. मेश्राम, डी.आर. उके, लोचनलाल मेश्राम, संजय डहाटे, मोतीराम डहाटे, विशाखा खापर्डे, अशोक खापर्डे, महेन्द्र वर्षेकर उपस्थित रहे ।
लुम्बिनीनगर विकास समिति के अध्यक्ष श्री रमेश मेश्राम कार्यक्रम मंे उपस्थित विशेष अतिथि एवं लुम्बिनीनगर वासियों का हदृय से आभार व्यक्त किया ।