ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित करने के इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र आनलाईन समस्त पोर्टल पर कर सकते है। इस योजना में उद्योग स्थापना के लिए 50 हजार से 50 लाख रुपये एवं सेवा/व्यवसाय के लिए 50 हजार से 25 लाख रुपये तक ऋण राशि के लिए आवेदन कर सकते है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अशोक कुमार मेश्राम ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आवेदक को वितरित ऋण राशि पर 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं बैंक गारंटी फीस की पात्रता होगी। जो कि हितग्राही के खाते में बैंक द्वारा सीधे क्लेम करने पर प्राप्त होगी। ऐसे आवेदक जो 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु सीमा के हो, न्यूनतम 8 वी कक्षा उत्तीर्ण हो, परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक न हो, किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो एवं वर्तमान में राज्य या केन्द्र सरकार किसी योजना का हितग्राही न हो, इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है। इस योजना में लक्ष्य सीमित है। अतः इच्छुक युवाओं से अपील की गई है कि शीघ्र अतिशीघ्र ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर योजना का लाभ लें।