ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– पुलिस अधीक्षक बालाघाट के निर्देशानुसार नक्सलियों द्वारा तेंदूपत्ता ठेकेदारों से की जाने वाली अवैध वसूली पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु हाॅक फोर्स जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ के 500 से अधिक जवानों के द्वारा तेंदूपत्ता फड़ांे के आसपास के क्षेत्रों में लगातार एरिया डाॅमिनेशन किया जा रहा है तथा इस दौरान पुलिस बल के द्वारा फड़ मुंशीयों, तेंदूपत्ता तोड़ाई मजदूरों एवं ग्रामीणों से सुरक्षा के संबंध में चर्चा भी की जा रही है ।
इसी क्रम में जिला बालाघाट के थाना/चैकी प्रभारियों द्वारा संवेदनशील तेंदूपत्ता फड़ों के ठेकेदारों एवं फड़ मुंशीयों की लगातार बैठक ली जा रही है जिसमें पुलिस बल द्वारा तेंदूपत्ता ठेकेदारों, फड़ मुंशीयों को नक्सलियों के द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली पर प्रबंध लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं ।