आयोग अध्यक्ष ने किया राइफल शूटिंग रेंज का उद्घाटन
ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट–- मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शहर के सी.एम.राइज़ शास.वीरांगना रानी दुर्गावती उच्च. माध्य. विद्यालय बालाघाट में विधिवत शुरुआत हो गई । इसी क्रम में विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से प्रारंभ हो रहें केजी-1 , केजी-2( अरुण एवं उदय) के नौनिहालों के लिए नवनिर्मित विद्यालय का उद्घाटन प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विधायक गौरीशंकर बिसेन, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग म.प्र. के हस्ते किया गया ।
इस दौरान विधायक श्री बिसेन, सी.एम.राइज़ विद्यालय के प्राचार्य डॉ.युवराज राहंगडाले, उपप्राचार्य साजिद मोहिस तथा अन्य उपस्थित अतिथियों ने छोटे-छोटे विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व उपहार देकर व पुस्तकें प्रदान कर नव प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरूस्कृत किया । तत्पश्चात ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए “राईफल प्रशिक्षण” की व्यवस्था की गई हैं । अतः प्रशिक्षण हेतु प्राप्त राईफल्स का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा विधिवत पूजन किया गया तत्पश्चात राईफल को चलाकर इसकी शुरुआत की गई ।
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को संबोधित करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले ने कहा की सी.एम.राइज़ विद्यालय बालाघाट की अधोसंरचना में जितना परिवर्तन हुआ है उसमें विधायक श्री बिसेन का अमूल्य योगदान है। विधायक श्री बिसेन ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने काफी समय से जन कल्याणकारी कार्य किये हैं एवं जनता के हित में कार्य किए जा रहें हैं । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने सेवाकाल का विस्तार से वर्णन किया तथा अपने अनुभव बच्चों के साथ साझा किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में श्री संजय मिश्रा, श्री अनिल धुवारे, श्री संजय अग्निहोत्री, श्रीमती सरिता/ केवल सोनेकर, श्री राकेश सेवईवार उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त श्री मनोज जैन- प्राचार्य, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव -प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट, श्री सुनील मेश्राम -अकादमिक सदस्य, श्री शरद ज्योतिषी -उच्च माध्यमिक शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट, श्री टी.के. गौतम- व्याख्याता- उत्कृष्ट उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट, श्री मानसिंह चौधरी- उच्च श्रेणी शिक्षक, शासकीय डाइट उच्च माध्यमिक विद्यालय बालाघाट, तथा श्री दिलीप रिनायत-सेवानिवृत्त उच्च श्रेणी शिक्षक बालाघाट, मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
शैक्षणिक सत्र के पहले दिन विद्यालय के समस्त कक्षाओं में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर, साज- सज्जा एवं रंगोली -सज्जा से संपूर्ण विद्यालय परिसर को आकर्षण का केंद्र बना दिया । मंच संचालन स्वप्ना लाल मेम तथा संजय वानखेड़े ने किया। विद्यालय प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें ।