अब बिजली से रोशन होगा बैगाओं का ग्राम गठिया
ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट–जिले के दूरस्थश एवं आदिवासी बाहुल्यय ग्राम गठिया में अब बिजली पहुंच गई है। गांव में बिजली पहुंचने से यहां के लोग बहुत खुश हैं। अब गठिया गांव भी बिजली की रोशनी से जगमगायेगा। बिजली पहुंचने से इस गांव की तकदीर एवं तस्वीपर भी संवरने लगेगी।
बालाघाट जिले की बिरसा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मछुरदा के ग्राम गठिया में लगभग 45 घरों की आबादी है। यह सभी घर जिले में निवास करने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के हैं। गांव में बिजली नहीं होने से बैगा ग्रामीणों को रात्री में रोशनी के लिए केरोसीन या लकड़ी की आग पर निर्भर रहना पड़ता था। इस गांव के लोग भी चाहते थे कि उनके गांव में भी बिजली पहुंचे। गांव में बिजली पहुंचने से बच्चोंर को रात में पढ़ाई करने में सुविधा होगी और ग्रामीण मनोरंजन के साधन जैसे रेडियो, टेलीविजन आदि का उपयोग कर सकेंगें और मोबाईल चार्ज करने के लिए उन्हेंु भटकना नहीं पड़ेगा।
बैहर के विधायक श्री संजय उईके के मुख्यय आतिथ्य एवं पूर्व विधायक श्री भगत सिंह नेताम व जिला पंचायत सदस्यन श्रीमती अनुपमा नेताम के विशिष्ट् आतिथ्य में 19 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में गठिया में बिजली का शुभारंभ किया जायेगा।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री एम ए कुरैशी ने बताया कि गठिया में बिजली पहुंचाना बहुत मुश्किल काम था। घने जंगलों के बीच से विद्युत लाईन गठिया तक पहुंचाना चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन इस कार्य को पूरी लगन के साथ किया गया है। गठिया तक बिजली पहुंचाने के लिए घने जंगल में 06 किलोमीटर लंबाई में 11 केव्हीे की लाईन बिछाई गई है और 03 किलोमीटर लंबाई में एलटी लाईन बिछाई गई है। गठिया में बिजली की लाईन पहुंचाने के साथ ही गांव के सभी 45 घरों में बिजली कनेक्शमन दिया गया है। इसके साथ ही गांव के स्कू ल एवं छात्रावास में भी बिजली कनेक्शीन दिया गया है। गठिया गांव में बिजली पहुंचाने एवं घरों एवं छात्रावास व स्कूेल में बिजली कनेक्शंन देने के लिए 33 लाख रुपये की राशि व्य य की गई है।