Home बालाघाट 18 से 21 अप्रैल की अवधि में हल्की वर्षा होने की संभावना

18 से 21 अप्रैल की अवधि में हल्की वर्षा होने की संभावना

28
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रि‍य कार्यालय भोपाल से जिला कृषि मौसम इकाई ग्रामीण कृषि मौसम सेवा कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव बालाघाट को प्राप्त पांच दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बालाघाट जिले में दिनांक 18 से 21 अप्रैल 2023 तक की अवधि में हल्की वर्षा होने और आसमान में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 38.4 से 40.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 19.7 से 20.8 डिग्री सेल्सियस तथा सुबह हवा में 45 से 50 प्रतिशत तथा दोपहर में 23 से 27 प्रतिशत नमी रहने की संभावना है । आने वाले दिनो में हवा की गति लगभग 9 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा दक्षिण पश्चिम से उत्तर पश्चिम दिशा रहने की संभावना है। जिला कृषि मौसम इकाई ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, राणा हनुमानसिंह कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव बालाघाट द्वारा यह जानकारी दी गई है।