Home छत्तीसगढ़ बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व में मुठभेड़:तीन वर्दीधारी नक्सली ढेर हथियार-विस्फोटक बरामद

बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व में मुठभेड़:तीन वर्दीधारी नक्सली ढेर हथियार-विस्फोटक बरामद

6
0

बीजापुर- जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व में शनिवार को हुई मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। सर्चिंग के दौरान मारे गए नक्सलियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद किया गया है।

बताया जाता है कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के इनपुट पर डीआरजी दंतेवाड़ा व बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा 210 व 202 बटालियन की संयुक्त पार्टी ने ऑपरेशन लॉन्च किया। इसी बीच, जवानों की आहट पाते ही नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

इस पर जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें नक्सली मारे गए। अब तक मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन वर्दीधारी होने के चलते उनके क्षेत्र के नक्सली लीडर होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, जवानों का मौके पर सर्च ऑपरेशन रात तक जारी था। जवान शुक्रवार की रात ऑपरेशन के लिए रवाना हुए थे।

फोर्स को नुकसान नहीं: एसपी

बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जवानों की पार्टी सर्च ऑपरेशन पूरा कर वापस लौटेगी, जिसके बाद मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा सकेगी। इस ऑपरेशन में किसी भी जवान को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।