Home बालाघाट सामाजिक क्रांति की वाहक बनेगी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना- मुख्यमंत्री श्री चौहान

सामाजिक क्रांति की वाहक बनेगी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना- मुख्यमंत्री श्री चौहान

37
0

लाड़ली बहना सम्मेवलन को मुख्यमंत्री चौहान ने किया संबोधित

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सामाजिक क्रांति की वाहक होगी। यह योजना बहनों का समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा को बढ़ाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेकर महिला आर्थिक रूप से सशक्त होकर परिवार और समाज के सशक्तिकरण करने का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान सोमवार 20 मार्च को लांजी में लाड़ली बहना सम्मेलन को सम्बोधित कर रहें थे। इस अवसर पर प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य् मंत्री श्री राम किशोर ‘नानो’ कावरे, पिछड़ा वर्ग कल्याशण आयोग के अध्यमक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन, खनिज विकास निगम के अध्य क्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्यान में महिलाओं की उपस्थिति रही।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं की जिंदगी को बदलने का महाभियान चल रहा हैं। प्रदेश में बेटियों को बोझ नही, वरदान समझा जाये इस दिशा में अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में लाड़ली लक्ष्मी योजना, राज्यज आजिविका मिशन सहित अन्य योजनाओं के संबंध में विस्ताषर से चर्चा की।


ग्रामवार वार्डवार शिविरो के माध्यवम से प्राप्त किये जायेगे आवेदन


मुख्यममत्री श्री चौहान ने उपस्थित बहनों को सम्बो‍धित कर कहा कि लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिये किसी को भटकने की आवश्योकता नही है। 25 मार्च से ग्रामवार व वार्डवार शिविर आयोजन कर बहनो से उनकी सुविधा अनुसार आवेदन प्राप्तक किये जावेगे । इन शिविरो में अनावश्यरक भीड न हो, इसलिये प्रतिदिन शिविरो में अधिकतम 30 से 35 आवेदन ही प्राप्तस कर ऑनलाईन किये जावेगे। उन्होिने बहनो को योजना की पात्रता एवं प्रस्तुात किये जाने वाले दस्ता वेजो के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि आयोजित शिविरो में महिलाओं को समग्र आई डी एवं आधार नम्बजर के अतिरिक्ता किसी अन्यन दस्ताहवेज की आवश्यजकता नहीं होगी, आय एवं मूल निवास के लिये स्व‍घेाषणा ही मान्यय होंगे। उन्होतने बताया कि 25 मार्च से 30 अप्रैल तक शिविरों के माध्यलम से आवेदन लेने का कार्य चलेगा तथा मई माह में आवेदनो की जॉच उपरांत पात्र महिलाओ की सूची पंचायत एवं वार्ड में चस्पा की जावेगी तथा 10 जून से पात्र महिलाओ के खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि आने लगेगी। उन्हों ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में पैसे की कोई भी कमी नही आने दी जायेगी।


पात्र महिलाओ को मिलेगी निशुल्कक ई के वाय सी सुविधा


मुख्य मंत्री श्री चौहान ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये समग्र ई के वाय सी की सुविधा भी ग्रामवार सी एस सी केन्द्रस के माध्य म से उपलब्धर कराई जा रही है। जिसके लिये इन केन्द्रो को प्रति ई के वाय सी 15 रूपये की राशि शासन की ओर से दिया जा रही है तथा पात्र महिलाओ के लिये ई के वाय सी की सुविधा नि:शुल्कक उपलब्धर है । उन्होेने कहा कि ऐसे ग्राम जहां नेटवर्क की दिक्क तें है, उनमें निवासरत महिलाओ के ई के वाय सी पूर्ण करवाने के लिये अन्यर ग्राम ले जाने हेतु वाहन की व्यजवस्थाध शासन द्वारा की जावेगी तथा महिलाओ को लाने ले जाने की सभी सुविधाओ का ध्यावन रखा जायेगा।


लाड़ली बहना सेना में शामिल होकर योजना के क्रियान्ववयन में सहभागी बनें बहनें


मुख्य मंत्री श्री चौहान ने उपस्थित महिलाओ से मुख्यगमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्व्यन में सहभागिता करने की अपील करते हुये महिलाओ को “लाड़ली बहना सेना” में शामिल होकर योजना के क्रियान्व्यन में अपनी भागीदारी निभाने की बात कही । उन्होओने बहनो से लाडली बहना सेना में शामिल होकर पात्र महिलाओ को योजना का लाभ दिलाने, घरेलू हिंसा, हर तरह की कुरीतियों एवं अन्यापय के खिलाफ आवाज उठाने का आव्हाेन किया।
योजना का लाभ दिलाने के लिये आर्थिक मांग किये जाने पर 181 में करे शिकायत
मुख्य मंत्री श्री चौहान ने उपस्थित बहनो से कहा कि मुख्येमंत्री लाड़ली बहना योजना पूर्णत नि:शुल्कन है, किसी दस्ता वेज को बनाने अथवा आवेदन के लिये यदि किसी भी व्यीक्ति द्वारा आर्थिक मांग की जाती है तो उसकी 181 में शिकायत करें । शासकीय सेवक द्वारा ऐसी मांग करने पर उसे बरर्खास्त किया जायेगा तथा अन्य व्येक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर दण्डाकत्मबक कार्यवाही की जावेगी। मुख्यामंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बहनो, माताओ एवं बेटियों के साथ किसी तरह का अत्यावचार बर्दाश्तय नही किया जायेगा। मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वालो को फांसी पर लटकाया जायेगा।


नहरों के उन्नरयन तथा नगर परिषद के लिये राशि स्वीतकृत करने की घोषणा


मुख्यामंत्री श्री चौहान ने पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे की मांग पर कहा कि पुरातत्वघ सर्वेक्षण विभाग से चर्चा कर लांजी के कोटेश्वरर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये प्रयास किया जायेगा। उन्होाने खराडी़ एवं बाघ सिंचाई परियोजना की नहरो के सीमेंटीकरण की कार्यवाही करने तथा नगर परिषद लांजी के विकास कायों के लिये आवश्येक राशि स्वीयकृत करने की घोषणा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुंखी विकास हुआ है। समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्रदेश में कार्य हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जैसी अभिनव योजना के क्रियान्वयन के लिए श्री चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना निश्चित रूप से प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करेगी, जिससे परिवार और समाज के साथ ही राष्ट्र के सशक्तिकरण होगा।
कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, आजीविका मिशन, मत्योड़ली द्योग, सामाजिक न्या य, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओ पर आधारित स्टासल लगाये गये थे। मुख्यामंत्री श्री चौहान ने इन स्टाीलो को अवलोकन किया तथा योजनाओ के अच्छेल प्रदर्शन के लिये विभागीय कर्मचारियों को बधाई दी । कार्यक्रम में मुख्यसमंत्री श्री चौहान ने विभिन्नय योजनाओ के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया।

मुख्यरमंत्री श्री चौहान ने कोटेश्व र धाम मंदिर में पूजा अर्चना की


मंदिर परिसर में रूद्राक्ष का पौधा लगाया
मुख्य मंत्री श्री शिवराजसिह चौहान ने आज 20 मार्च को लांजी प्रवास के दौरान एतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के कोटेश्वमर धाम मंदिर में पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर में रूद्राक्ष का पौधा भी लगाया । इस अवसर पर मध्यध प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यं मंत्री श्री राम किशोर ‘नानो’ कावरे, मध्यय प्रदेश पिछडा वर्ग कल्या ण आयोग के अध्यधक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन, खनिज विकास निगम के अध्य क्ष श्री प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय सिह, कलेक्टगर डा गिरिश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ भी उपस्थित थे ।

लांजी पहुचने पर मुख्य मंत्री श्री चौहान का किया गया आत्मी य स्वा गत


मध्यी प्रदेश के मुख्यममंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 20 मार्च को लांजी आगमन होने पर उनका आत्मि य स्वायगत किया गया । कोटेश्वआर मंदिर के पास बने हेलीपेड पर मध्यजप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य‍ मंत्री श्री राम किशोर नानो कावरे, खनिज विकास निगम के अध्य क्ष श्री प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय सिह, कलेक्ट्र डा गिरिश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ द्वारा स्वा्गत किया गया ।