ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 25 मार्च 2023 को समय सुबह 09:00 बजे से 11:30 बजे तक जिले की 2160 शासकीय शालाओं एवं 451 अशासकीय शालाओं के कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं में अध्यनरत बच्चे बोर्ड पैटर्न की परीक्षा देगें।
सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री पी एल मेश्राम ने इस संबंध में बताया कि जिले में कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8 वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसमें जिले में कक्षा 5 वीं मे अध्यंयनरत छात्र-छात्राओं की संख्या 26 हजार 395 है जिसमें शासकीय शालाओं के छात्र-छात्राओं की संख्या 18 हजार 553 एवं अशासकीय शालाओं के छात्र-छात्राओं की संख्या 7842 है। कक्षा 5 वीं में हिन्दी माध्यम से 21 हजार 513 एवं अंग्रेजी माध्यम से 4882 बच्चें परीक्षा देगें।
इसी प्रकार कक्षा 8 वीं अध्यनरत छात्र-छात्राओं की संख्या 26 हजार 82 है। जिसमें शासकीय शालाओं के छात्र-छात्राओं की संख्या 20 हजार 442 एवं अशासकीय शालाओं के छात्र-छात्राओं की संख्या 5640 है। कक्षा 8 वीं में हिन्दी माध्यम से 22 हजार 948 एवं अंग्रेजी माध्यम से 3134 बच्चें परीक्षा देगें।
25 मार्च 2023 से प्रारंभ हो रही कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है । परीक्षा केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि बोर्ड परीक्षा का संचालन नियमों के अनुसार करें और कहीं पर भी नकल आदि ना होने दें।