Home छत्तीसगढ़ Kisna डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में अपना...

Kisna डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में अपना पहला शोरूम किया लॉन्च

50
0

रायपुर। हरि कृष्णा ग्रुप का ब्रांड किसने मध्य भारत में अपनी छाप छोड़ने के लिए एक बार फिर तैयार है, क्योंकि इसने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपना पहला फ्रेंचाइजी स्टोर लॉन्च कर दिया है। इस नए स्टोर के लॉन्च के साथ Kisna ने अपनी वितरण रणनीति की दिशा में प्रगतिशील कदम बढ़ाना जारी रखा है क्योंकि कंपनी अपनी डायमंड ज्वेलरी को भारत की सारी आधुनिक महिलाओं के लिए सुलभ बनाने के अपने वादे और विजन को पूरा करना चाहती है। हरि कृष्णा ग्रुप खदानों से लेकर बाजार तक के तंत्र में Kisna सभी अवसरों और बजट के लिए लगातार बदलने उपभोक्ता की पसंद के अनुरूप है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में Kisna का नया शोरूम हर आयु वर्ग के लिये सबसे बढ़िया और पसंदीदा कलेक्शन और डिजाइनो की पेशकश करेगा। कलेक्शन की डिजाइनो को स्थानीय पसंद के आधार पर तैयार किया गया है, जिसके साथ ही यह नया स्टोर उच्च गुणवत्ता के और चलन बनाने वाले डिजाइनों की एक बड़ी श्रृंखला को पेशकश करता है ,जोकि रोजाना पहनने और त्योहारों के लिए सबसे बढ़िया है।


इस शोरूम के भव्य शुभारंभ में नकुल मेहता और तमन्ना शर्मा जैसी हस्तियों के साथ ही हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया और kisna डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के निदेशक पराग शाह मौजूद थे।
2005 में स्थापित किसना ने वितरण से चलने वाले मॉडल की पहल की है और वर्तमान में इस ग्रुप के देशभर में 3500 से भी ज्यादा स्टोर है ,जो उसे भारत का सबसे बड़ा वितरित डायमंड ज्वैलरी ब्रांड बनाते है। किसना ने 2022 में सिलीगुड़ी ,हैदराबाद और हिसार में अपने तीन शोरूम लांच किये थे और अयोध्या एवं बरेली में 2023 में अपना शोरूम खोल कर उत्तरप्रदेश में अपना कदम रखा।
इस नए स्टोर लॉन्च पर अपने विचार रखते हुए ग्रुप के संस्थापक घनश्याम ढोलकिया ने कहा हमें रायपुर में kisna के पहले शोरूम की स्थापना करने और मध्य भारत के मध्य में अपनी कुछ सबसे नई डिजाइनो को लाकर खुशी महसूस हो रही है। हम डायमंड को देश के सभी महिलाओं के लिए सुलभ बनाने की दिशा की ओर काम कर रहे हैं और अपनी विस्तार योजनाओं के साथ हमारा लक्ष्य देश की हर महिला की डायमंड ज्वैलरी को पहनने की आकांक्षा पूरी करना है। नए शोरूम हम उपभोग्ताओ को हरि कृष्णा ग्रुप की विशेषज्ञता का अनुभव देना चाहते हैं और उन्हें डायमंड एवं गोल्ड ज्वैलरी की एक वैराइटी देना चाहते है जिसे वे किसी भी मौके पर पहन सके।
वही kisna डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के निदेशक पराग शाह ने कहा कि मध्य भारत में अपना स्टोर लॉन्च करना देश के मध्य भाग में वृद्धि और विस्तार का हमारा अगला चरण है। एक राज्य के तौर पर छत्तीसगढ़ ज्वेलरी में अपनी उनकी डिजाइनो के लिए जाना जाता है और रायपुर शहर में किसना शोरूम के लॉन्च के साथ हमारा मकसद स्थानीय पसंद के अनुसार ज्वेलरी तैयार करना और बढ़ती मांग को पूरा करना है। डायमंड को देश की हर महिला के लिए सुलभ बनाने के अपने रोडमैप में हम स्थानीय उपभोक्ताओं के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहती हैं और उन्हें उच्च मानकों की ग्राहक सेवा देना हमारा लक्ष्य है।
उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आई तमन्ना शर्मा ने कहा कि रायपुर में Kisna की नए स्टोर के लांच में शामिल होना उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि वह डायमंड को देश की महिलाओं के लिए सुलभ बनाने की दिशा में बढ़ चढ़कर प्रयास कर रहे हैं। Kisna आधुनिक पहनने योग्य ज्वेलरी डिजाइनर और स्टाइलस का जो बड़ा कलेक्शन लाता है उसमें हर आधुनिक भारतीय महिला की पसंद सबसे बढ़िया तरीके से झलकती है। मंत्रमुग्ध करने वाले कलेक्शन की एक वैरायटी के साथ इसके डायमंड इयररिंग्स और ब्रेसलेट निजी तौर पर मुझे काफी पसंद है।
वही नकुल मेहता ने कहा कि मेरी जिंदगी में मैं हमेशा मजबूत महिलाओं के आसपास रहा हूं और मैंने उन्हें हमेशा प्रेरक इंसानों के रूप में देखा है जो अपने अस्तित्व के हर पहलू में उत्साह दृढ़ता समानुभूति और प्रतिबद्धता दिखाती रही है और Kisna के साथ जुड़ने में मेरा यह विश्वास और बढ़ा है सफल कैंपेन “तेरी रोशनी हूं मैं ” के तहत Kisna के साथ मेरे लंबे वक्त के रिश्ते को देखते हुए मैं रायपुर में किसने के पहले स्टोर के लांच में उनकी विस्तार यात्रा का एक बार फिर से हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं।


आइये जानते है Kisna डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के बारे में


Kisna डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी भारत में बिकने वाले सबसे बड़े ज्वेलरी ब्रांड में से एक है। 2005 में लॉन्च हुई Kisna आज भारत के 29 राज्यों में 3500 से ज्यादा आउटलेट स्थापित कर चुकी है वह 14 कैरेट और 18 कैरेट डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी में रिंग्स, इयरिंग्स, पेंडेंट्स ,मंगलसूत्र, नेकलेस, चूड़ियां, ब्रेसलेट और नथ (नोज पिन) की एक व्यापक श्रृंखला की पेशकश करते है जोकि एक 100% प्रमाणित और BIS हॉलमार्क होती है। पारदर्शी और ग्राहक के लिए अनुकूल नीतियों के साथ गुणवत्ता एवं शुद्धता के कारण Kisna डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी थोड़े समय में स्थापित और भरोसेमंद ब्रांड नेम बन गया है। Kisna डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी हरि कृष्ण ग्रुप का एक हिस्सा है जोकि दुनिया के और हीरा उद्योग में अग्रणी है और हीरो का उत्पादक तथा निर्यातक है। उच्चतम नैतिक मानक ,उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता उत्पादकों की सतत गुणवत्ता और पारदर्शी व्यवसाय पद्धितिया उसे दुसरो से अलग बनाते है और वह दुनिया के सबसे बड़े डायमणटायर्स में से एक है। इस शोरूम के उद्घाटन मौके पर बड़ी ही संख्या में पत्रकार साथियो के साथ शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।