दुर्ग। रायपुर से प्रकाशित छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय प्रादेशिक समाचार पत्र दैनिक सुबह का प्रहरी के संपादक 58 वर्षीय रविंद्र तिवारी जी का रविवार दिनांक 13/10/2024 को दुर्ग बोरसी स्थित शीतला नगर आवास में सुबह 7:40 बजे अकास्मिक निधन हो गया।श्री तिवारी जी के देवलोक गमन से समाचार पत्र जगत सहित सगे संबंधियों में शोक का माहौल है।
रविंद्र तिवारी जी के पार्थिव देह को आज ही दुर्ग शिवनाथ नदी पर स्थित मुक्तिधाम दाह संस्कार कर्म किया गया।उल्लेखनीय है कि रविंद्र तिवारी जी के यहां उनकी बेटियों ने प्रीया तिवारी, रिया तिवारी, कोमल तिवारी, आकांक्षा तिवारी एवं तनीषा तिवारी पांच पुत्रियों ने अपने पिताजी रविंद्र तिवारी जी को कंधा देकर शमशान घाट लेकर भावभीनी विदाई दी और पुत्री रिया तिवारी ने पिताजी के पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।श्री तिवारी जी के शव यात्रा से लेकर अंतिम दाह संस्कार तक के मम स्पर्शी मार्मिक द्श्य उनके अंतिम संस्कार में शामिल लोग भी अपना आंसू नहीं रोक पा रहे थे।
अंतिम दाह संस्कार कार्यक्रम पश्चात मुक्तिधाम में आयोजित शोकसभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं शोकाकुल वातावरण में मौजूद प्रबुद्धजनों ,गणमान्यों के द्वारा प्रतिष्ठित पत्रकार एवं दैनिक सुबह का प्रहरी लोकप्रिय अखबार के संपादक स्व.रविंद्र तिवारी जी के लेखनी को व उनके किए गए संघर्षों के बदोलत जो मुकाम हासिल की उस पर प्रकाश डाले और बताया गया कि उनकी हमेशा कोशिश हुआ करता था कि वे लोगों को अपने अखबार के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने में सुबह का प्रहरी का अलग स्थान प्राप्त करे।वक्ताओं ने कहा कि उनके कठिन परिश्रम और पाठकों के आशीर्वाद का ही फल है कि आज सुबह का प्रहरी समाचार पत्र अपने18 वां साल बेमिसाल लक्ष्य की ओर अग्रसर है बताया।ततपश्चात दो मिनट की मौन धारण कर ईश्वर से मृतात्मा को अपने श्री चरणों (बैकुंठ धाम) में प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार को इस दुख की इस घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामनाएं की।इस दौरान पूर्व विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल, महापौर परिषद के सदस्य पार्षदगण एवं नगर निगम परिवार दुर्ग, नगर निगम राजनांदगांव इंदिरा नगर वार्ड नं. 41 के पार्षद राजेश गुप्ता चंपू, गोंविद यादव ,पवन देवांगन,, ज्वाला अग्रवाल, राजू बक्शी गोर्वधन प्रसाद जयसवाल, गणेश सिंह चंदेल,राजेंद्र सिंह ठाकुर, यशवंत डोडे, अरुण मिश्र, पुरेंद् देशमुख, महेंद्र साहू, लोकेश साहू ,शिव शर्मा राजनांदगांव,कमरुद्दीन, कमरुद्दीन, यशवंत देवांगन, रंजन पांडे, सुमित गुप्ता ,शरद पंसारी, आशीष ठाकुर,ज्ञानेश दुबे, मनोज मिश्रा सहित पत्रकार अंकालू साहू दैनिक सुबह का प्रहरी ब्यूरो चीफ राजनांदगांव शामिल थे।परिवार जनों के मुताबिक दिवंगत के तेरहवीं का कार्यक्रम 25/10/2024 दिन शुक्रवार को शांतिभोज दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित है।सम्पूर्ण कार्यक्रम निज निवास आशीर्वाद बेला शीतला नगर दुर्ग में किया जायेगा।शोकाकुल परिवार शोभा तिवारी पत्नी ,प्रिया तिवारी,रिया तिवारी,कोमल तिवारी,आकांक्षा तिवारी, तनिषा तिवारी पुत्री ने दुख से इस घड़ी में लोगों से शामिल होने व शांति भोज (प्रसाद) ग्रहण करने की अपील की है।