03 अप्रैल तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित
ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5000 अप्रेंटिस की भर्ती की जा रही है। इसके लिए इच्छुक युवाओं से 03 अप्रैल 2023 तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। बालाघाट जिले के अग्रणी बैंक (सेंट्रल बैंक आफ इंडिया) के प्रबंधक श्री रतन गोराई ने बताया कि अप्रेंटिस के लिए आवेदक का स्नातक होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी आदि के लिए भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार छूट उपलब्ध रहेगी। अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑन-लाइन आवेदन किये जा सकते हैं। ऑन-लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2023 है। इस संबंध में अधिक जानकारी बैंक की वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर देखी जा सकती है।