ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– जिले में मदिरा के अवैध परिवहन में लिप्त पाये जाने पर जब्तशुदा एवं राजसात किये गये दो वाहनों की नीलामी के लिए जिला आबकारी कार्यालय बालाघाट द्वारा इच्छुक व्यक्तियों से 11 अप्रैल 2023 तक सीलबंद निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा की शर्तें एवं फार्म अवकाश के दिनों को छोड़कर 11 अप्रैल 2023 को शाम 04 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है। सीलबंद निविदा 24 मार्च से 11 अप्रैल 2023 को शाम 06 बजे तक जमा की जा सकती है। निर्धारित समय में प्राप्त निविदायें 12 अप्रैल 2023 को शाम 04 बजे जिला आबकारी कार्यालय बालाघाट में उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेंगी। जिन राजसात वाहनों की नीलामी की जाना है उनमें महिन्द्रा बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी-04-एचक्यू-8300 माडल वर्ष 2014 की आफसेट प्राईज 01 लाख 90 हजार रुपये तथा महिन्द्रा स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी-19-डीए-0132 माडल वर्ष 2005 की आफसेट प्राईज 63 हजार रुपये रखी गई है। निविदाकर्त्ता कोवाहन की आफसेट प्राईज की 50 प्रतिशत अर्थात आधी राशि धरोहर राशि का बैंक ड्राफ्ट निविदा के साथ जमा करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी कार्यालय बालाघाट से सम्पर्क किया जा सकता है।