Home बालाघाट केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा 01 एवं 02 में प्रवेश के लिए समय...

केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा 01 एवं 02 में प्रवेश के लिए समय सारणी जारी

32
0


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–  केन्द्रीय विद्यालय भरवेली-बालाघाट की कक्षा 01 एवं 02 में रिक्त सीटों पर सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है।
प्राचार्य श्री पंकज जैन ने इस संबंध में बताया कि कक्षा-01 में प्रवेश के लिए आनलाईन पंजीयन 27 मार्च 2023 को प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा। आनलाईन पंजीयन की अतिथि 17 अप्रैल 2023 को रात्री 07 बजे तक निर्धारित है। कक्षा-01 में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची 20 अप्रैल 2023 को प्रदर्शित कर दी जायेगी और 21 अप्रैल से प्रवेश प्रारंभ हो जायेगा। कक्षा-01 में सीट खाली रहने पर 28 अप्रैल को दूसरी एवं 04 मई 2023 को तीसरी सूची प्रदर्शित की जायेगी। प्रवेश प्रक्रिया संबंधी समस्त जानकारी वेवसाईट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर उपलब्ध है। कक्षा-01 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 06 वर्ष निर्धारित है।
केन्द्रीय विद्यालय भरवेली की कक्षा-02 की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 03 अप्रैल को प्रात:08 बजे से आफलाईन पंजीयन प्रारंभ होगा और 12 अप्रैल 2023 को अपरान्ह 04 बजे तक पंजीयन कराया जा सकेगा। कक्षा 02 में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 01 अप्रैल 2023 को 07 वर्ष होना चाहिए। कक्षा-02 की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 17 अप्रैल 2023 को सूची जारी की जायेगी और 18 से 29 अप्रैल 2023 तक प्रवेश दिया जायेगा। कक्षा-02 में प्रवेश संबंधी जानकारी वेवसाईट https://balaghat.kvs.ac.in पर उपलब्ध है।