Home बालाघाट निःशुल्क कोचिंग के लिए 19 मार्च को होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

निःशुल्क कोचिंग के लिए 19 मार्च को होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

28
0

जिला मुख्यालय एवं सभी विकास खंडों पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगा टेस्ट


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट- विकास हमर सम्मान निःशुल्क कोचिंग क्लासेज से जुड़ने के लिए पंजीयन से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए 19 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय बालाघाट एवं जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जा रही है। विकास (हमर सम्मान) निःशुल्क कोचिंग क्लासेज कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर श्री परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय बालाघाट पर शुरू हो रही है। साथ ही सभी विकासखंडों में डिजिटल क्लासेज शुरू हो रही है।
19 मार्च को जिला मुख्यालय बालाघाट में जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज में दोपहर 2 बजे 4 बजे तक स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित होगा। इसी तरह विकासखंड स्तर पर शासकीय एसएसपी कॉलेज वारासिवनी, शासकीय कॉलेज कटंगी, शासकीय कॉलेज तिरोड़ी, शासकीय कॉलेज बैहर, रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा, शासकीय कॉलेज लांजी, शासकीय कॉलेज लालबर्रा, शासकीय कॉलेज किरनापुर, शासकीय कॉलेज खैरलांजी, शासकीय कॉलेज मलाजखंड (बिरसा), शासकीय कॉलेज लामता में 19 मार्च को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक टेस्ट संपन्न होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट को संपन्न कराने के लिए अधिकारियों के साथ साथ सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापकों का सहयोग मिल रहा है।
जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार ने बताया है कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए विकास हमर सम्मान निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री ‍शिवराज सिंह चौहान द्वारा 22 फरवरी को बालाघाट के लामता में किया गया है ।