BREAKING

बालाघाट

लगातार बारिश के बाद फिर खुले भीमगढ़ तालाब के गेट

बालाघाट /संजय सरोवर जलाशय (भीमगढ़) बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जल की आवक हो रही है। संजय सरोवर में निर्धारित जल स्तर बनाए रखने के लिए शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से बांध के जल द्वार (Gate) खोले गए। खोले गए 3 गेट से 20,000 घन फीट प्रति सेकंड (567 cumecs) जल की निकासी की जाएगी। ज्ञात हो कि पहले ये गेट शनिवार शाम 6 बजे खोले जाने थे। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गेट खोले जाने के साथ ही वेनगंगा नदी क्षेत्र से किनारें पर बसे गांवों की निगरानी और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबधित विभागों को अलर्ट किया है।

Related Posts