रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वर्णभूमि स्थित फेस–2 में रायपुर जिला महिला अग्रवाल संगठन द्वारा नंदोत्सव पर्व मनाया गया,उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम की मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक हेमलता बंसल के नेतृत्व में यह भव्य आयोजन संपन्न हुआ जहां प्रांतीय संरक्षक अनिता अग्रवाल उपस्थित रही।
श्रीमती बंसल ने बताया कि फेस 2 स्थित स्विमिंग पूल में भगवान श्री कृष्ण को नौका विहार करवाया गया, इस दौरान श्री कृष्ण के भजन भी गाए गए जिससे पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हेमलता बंसल, कविता राठी, अनिता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल,सारिका खेतान,संतोष धनोदिया,ज्योति अग्रवाल,सीता अग्रवाल,पद्मा अग्रवाल,पुष्पा अग्रवाल,पिंकी धनोदिया,नीति धनोदिया,नेहा अग्रवाल,बिंदिया अग्रवाल,सविता गुप्ता उपस्थित रहे। सभी महिलाओं ने नौका एवं भगवान की पोशाक को बेहद ही खूबसूरती से सजाया–संवारा एवं देश–प्रदेश में सुख,शांति,समृद्धि की कामना की।