Home बालाघाट पंचतत्व में विलीन हुए मा. रतिराम जी लिल्हारे

पंचतत्व में विलीन हुए मा. रतिराम जी लिल्हारे

78
0

 

डोंगरमाली। डोंगरमाली के वरिष्ठ नेता श्री रतिराम लिल्हारे जी का दि.14/03/2023 को 08:30 बजे निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार 14 मार्च को सभी गणमान्य लोगों एवं मंत्री, विधायक की उपस्थिति में भेंडारा वैनगंगा नदीघाट में हुआ। आज रतिराम जी लिल्हारे का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया सभी ने उन्हें नम आखों से श्रद्धासुमन अर्पित कर पुण्यात्मा की शांति की कामना की।