ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन का 01 मार्च को बालाघाट आगमन हो रहा है। सांसद डॉ बिसेन 01 मार्च को प्रात: 11 बजे सिवनी से प्रस्थान करेंगें और कटंगी होते हुए दोपहर 12.30 बजे बालाघाट पहुंचेंगें। दोपहर 1.30 बजे से बालाघाट से बैहर के लिए प्रस्थान करेंगें और अपरान्ह 03 बजे से बैहर विकास यात्रा में शामिल होंगें। शाम 06 बजे से बैहर से मलाजखंड के लिए प्रस्थान करेंगें और रात्री विश्राम मलाजखंड में करेंगें। सांसद डॉ बिसेन 02 मार्च को प्रात: 10.30 बजे से बिरसा मंडल के शक्ति केन्रोंाज की बैठक लेंगें और शाम 06 बजे सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगें।