Home बालाघाट सी.एम.राईज विद्यालय वारासिवनी में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

सी.एम.राईज विद्यालय वारासिवनी में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

21
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट- लोक शिक्षण संचालनालय गौतम नगर भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश में संचालित समस्त सी.एम.राईज स्कूलों में 28 फरवरी 2023 को रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में सी.एम.राईज टिहलीबाई शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वारासिवनी में मनाया गया। इस साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम ’’वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान’’ थी। प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 2023 को कक्षा 6वी से 9वी के विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास एवं विज्ञान के प्रति रूचि जागृत करने के लिए मनाया जाता है।


कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के उप प्राचार्य श्री हुमराज पटले, मुख्य अतिथि श्रीमती एस.उईके प्रभारी प्रधान पाठक एवं श्री पंचम हनवत द्वारा डॉ सी.वी. रमन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें उप प्राचार्य के उद्बोधन में डॉ सी.वी. रमन के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया तत्पश्चात प्रोजेक्टर के माध्यम से विज्ञान पर आधारित लघु फिल्म बाल वैज्ञानिकों को दिखाई गई।
छात्रा प्रिंसी तुरकर कक्षा 9वी एवं वल्लभी रिनायत कक्षा 9वी द्वारा विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा की गई खोजों पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, प्रदर्शन, प्रयोग आधारित प्रदर्शनी द्वारा कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सहभागिता दी गई। जिसे विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न प्रयोग आधारित प्रदर्शनी से अन्य छात्रों ने ज्ञान प्राप्त किया।
बाल वैज्ञानिकों द्वारा पोस्टर मेकिंग, विज्ञान क्वीज, वायुदाब को समझना, पौधौं के अंगो के बारे में विद्यार्थियों को समझाना, प्रयोग द्वारा सिद्ध करना की पानी एक यौगिक है जो (हाईड्रोजन)H2 और व (आक्सीजन)O2 गैसों से मिलकर बना है, प्रकाश के परावर्तन का प्रदर्शन, विद्युत चालकता का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री प्रवीण राणा एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एवं समापन की घोषणा श्री राजेन्द्र गौतम द्वारा की गई।
शाला के प्रभारी प्राचार्य श्री हुमराज पटले, श्री आर.के.गौतम, श्री एल.रिनायत, श्री एस.गौतम, श्रीमती वंदना शर्मा, श्री प्रवेश कुमार मेश्राम, श्री बलदेव मर्सकोले, श्रीमती सोनिका बर्वेकर, विज्ञान शिक्षक श्री प्रवीण राणा, श्री समीप इन्दुरकर, सुश्री सोफिया शेख, सुश्री सपना रूसिया, श्रीमती सविता सातदेवे, श्री विजय कुमार गजभिये, श्रीमती श्यामा कातरे, श्रीमती अन्नु राहंगडाले, श्री डेलेन्द्र मेश्राम (आई.टी.शिक्षक) एवं अमित डोंगरे का कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा।