ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट-प्रथम विज्ञापन अनुरूप प्रचलित नियोजन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शुरू होगी जारी दूसरे विज्ञापन की प्रक्रिया आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया है कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2023-24 की प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2022 को जारी प्रथम विज्ञापन अनुरूप प्रचलन में है। इस विज्ञापन की प्रकिया पूर्ण होने के बाद ही 26 नवम्बर को जारी किए गए विज्ञापन के संबंध में आगे की कार्रवाई होगी। प्रथम विज्ञापन की कार्यवाही पूर्ण होने पर इस संबंध में पृथक से सूचना प्रकाशित की जाएगी। रिक्त पदों की संख्या तथा आयु संबंधी स्थिति आदि 26 नवंबर को जारी विज्ञापन अनुसार ही रहेंगे। अभ्यर्थियों से चयन के संबंध में विभाग के अधिकारियों को फोन, व्हाट्सएप और एसएमएस आदि नहीं करने का अनुरोध भी किया गया है। अभ्यर्थी इस नियोजन संबधी अद्यतन जानकारी के लिए एम.पी. ऑनलाइन टीआरसी पोर्टल तथा दैनिक समाचार पत्रों को नियमित रूप से देख सकते हैं।