Home छत्तीसगढ़ शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मियों से 21...

शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मियों से 21 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

38
0


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट- शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर में संभाग के सभी कार्यालयों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए लेखा प्रशिक्षण का नवीन सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। इसके लिये 21 मार्च तक आवेदन अमंत्रित है। शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य ने जबलपुर संभाग के समस्तह कार्यालय प्रमुखों के अधीन कार्यरत नियमित लिपिक वर्गीय कर्मचारी जो सहायक ग्रेड – तीन के पद पर एक वर्ष की लगातार सेवा पूरी कर लिये हो, उनसे प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस प्रशिक्षण हेतु 21 मार्च की शाम 5 बजे तक शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर में आवेदन पत्र जमा किया जा सकेगा। यह प्रशिक्षण कर्मचारियों के लिये नि:शुल्कज है। जबकि अर्ध शासकीय, निगम, मंडल एवं निकाय के कर्मचारियों के लिये राज्य शासन ने दो हजार रूपये का प्राथमिक शुल्क तय किया है। जो चालान के द्वारा प्रवेश होने पर अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।