Home बालाघाट समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन के लिए बनाये गये 23 केन्द्र

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन के लिए बनाये गये 23 केन्द्र

21
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट- रबी विपणन वर्ष 2023-24 में किसानों से समर्थन मूल्यस पर गेहूं का उपार्जन करने के लिए किसानो का पंजीयन दिनॅाक 01 फरवरी 2023 से प्रारंभ किया गया है, जो 05 मार्च 2023 तक किया जाना है। किसानों के पंजीयन के लिए जिले में कुल 23 पंजीयन केन्द्रों बनाए गये हैं। इन पंजीयन केंद्रों में सेवा सहकारी संस्था लांजी, वृहताकार सेवा सहकारी संस्था वारसिवनी, ददिया, परसवाडा, लामता, गुडरु, जरेरा, मिरगपुर, डोकरबंदी, आरंभा, खैरलांजी, परसवाडाघाट, महेकेपार, मानेगांव, रेलवाही, बडगांव, बघोली, मोहगांव, बिरसा, जाम, उकवा, नेवरगांव, बनेरा शामिल है। इन केन्द्रों पर किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए अपना पंजीयन 05 मार्च 2023 तक करा सकते है।