Home बालाघाट तिरोड़ी से इतवारी ट्रेन चालू का मौखिक आश्वासन:

तिरोड़ी से इतवारी ट्रेन चालू का मौखिक आश्वासन:

13
0

महेश रामटेके ब्यूरो चीफ कटंगी तिरोड़ी

पठार संघर्ष समिति संयोजक श्री दीपक पुष्पतोड़े (सरपंच ग्राम पंचायत आंजनबीहरी) ने सूचना देकर अवगत करवाया की आज दिनांक 12 सितंबर 2022 दिन सोमवार को महकेपार रेल्वे स्टेशन पर होने वाला अनिष्चितकालिन ‘रेल रोको आंदोलन’ को DRM के मौखिक आश्वासन पर 15 दिनों तक स्थगित किया जाता है


रेल विभाग के विशेष अनुरोध पर ‘पठार संघर्ष समिति’ का प्रतिनिधि मंडल विगत दिनांक 9 सितंबर को नागपुर कार्यालय गया था,जिसमे विभागीय रेल प्रबंधक(DRM) श्री मनिंदर उप्पल इनके द्वारा 15 दिनों के भितर तिरोड़ी से ईतवारी (नागपुर) लोकल ट्रेन को पुन: चालू करने का मौखिक आश्वासन दिया गया! पुष्पतोड़े जी आगे बताया कि आश्वासन के आधार पर 15 दिनों के भितर ट्रेन परिचालन नही किया गया तो पुन: आंदोलन की रुपरेखा निर्धारित की जायेगी!
पूर्व में पठार संघर्ष समिति संयोजक दीपक पुष्पतोड़े (सरपंच ग्राम पंचायत आंजनबीहरी) एवं अरविंद देशमुख प्रांतीय अध्यक्ष – कोहरी समाज,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लोकल ट्रेन का पुनः परिचालन के लिए संबंधित विभागीय रेल प्रबंधन को ज्ञापन दिया गया था।