सुनील खोबरागड़े बयूरो चीफ
बालाघाट- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले के नगरीय निकाय बैहर एवं मलाजखंड के निर्वाचन के लिए 05 सितम्बर 2022 को अधिसूचना जारी करने के साथ ही पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करना प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के छठवें दिन आज 10 सितम्बर को मलाजखंड में 16 एवं बैहर में 11 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
बैहर एवं मलाजखंड में पार्षद के लिए प्रथम तीन दिन 05, 06 एवं 07 सितम्बर को किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया है। चौथे दिन 08 सितम्बर को बैहर में किसी भी प्रत्याशी ने फार्म नहीं भरा है, जबकि मलाजखंड में वार्ड क्रमांक-08 से एक प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गोकुल प्रसाद पिता झामूलाल ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। पांचवे दिन 09 सितम्बर को मलाजखंड में 05 एवं बैहर में 02 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये है।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने के छठवें दिन आज 10 सितम्बर को मलाजखंड में वार्ड क्रमांक-01 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महाराजी, वार्ड क्रमांक 4 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की माया टांडिया, वार्ड क्रमांक 6 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अशोक दास टांडिया, वार्ड क्रमांक 7 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीलम कुशरे, वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा के सूबेदार सिंह, वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा के विजय सिंह राठौर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्रोप किशोर व राहुल मेरावी, वार्ड क्रमांक 13 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की निर्मला, वार्ड क्रमांक 15 से निर्दलीय पुष्पा धुर्वे, वार्ड क्रमांक 17 से भाजपा की श्रीमती रूपा बघेल, वार्ड क्रमांक 18 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगीता चतुर्वेदी, भाजपा की श्रीमती त्रिवेणी भागवत गोस्वामी, वार्ड क्रमांक 19 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के योगेंद्र कुमार उईके, वार्ड क्रमांक 20 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की संजीदा परवीन एवं वार्ड क्रमांक 21 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की लीला ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इस प्रकार मलाजखंड में अब तक कुल 22 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है।
इसी प्रकार 10 सितम्बर को नगर पारिषद बैहर के पार्षद के लिए वार्ड क्रमांक-01 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सपना उईके, वार्ड क्रमांक 15 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अशोक सोनी, वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय नदीम अख्तर, वार्ड क्रमांक 4 से आम आदमी पार्टी की अनीता, वार्ड क्रमांक 9 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिन गायकवाड, वार्ड क्रमांक 3 से आम आदमी पार्टी के श्रीमती सुखियारी मेरावी, वार्ड क्रमांक 11 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रानी अहिरवार, वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा की कीर्ती तोमर, वार्ड क्रमांक 8 से आम आदमी पार्टी के अब्दुल शब्बीर कुरैशी, वार्ड क्रमांक 14 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रंजना सोनवाने एवं वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय पारवता ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इस प्रकार बैहर में अब तक कुल 13 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 12 सितम्बर है। 12 सितम्बर को दोपहर 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा सकेगें। प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की जांच 13 सितम्बर को की जायेगी । चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 15 सितम्बर को दोपहर 03 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेगें। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 15 सितम्बर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा और 27 सितम्बर को प्रात: 07 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जायेगा। मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 सितम्बर 2022 को प्रात: 09 बजे से की जायेगी। नगर परिषद बैहर एवं नगर पालिका परिषद मलाजखंड के निर्वाचन ईव्हीएम मशीन से कराये जायेंगें। नगर परिषद बैहर में 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद मलाजखंड के 24 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 38 मतदान केन्द्र बनाये गये है। नगर परिषद बैहर में 12 हजार 411 एवं नगर पालिका परिषद मलाजखंड में 25 हजार 730 मतदाताओ को मताधिकार प्राप्त है।