Home बालाघाट VLEs से महिंद्रा की गाड़ियां बुकिंग की जा सकती है

VLEs से महिंद्रा की गाड़ियां बुकिंग की जा सकती है

11
0

सुनील खोबरागड़े बयूरो चीफ
बालाघाट – दिनाँक 10-09-2022 दिन शनिवार अकॉर्ड मोटर्स सरेखा बाईपास रोड महिंद्रा शोरूम बालाघाट में सी एस सी प्रबंधक सत्येंद्र बिसेन जी के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में महिंद्रा अकॉर्ड मोटर्स बालाघाट के एस एम धनेंद्र बोपचे और राकेश पांडे ने महिंद्रा की समस्त गाड़ियों की जानकारी दी और सहयोग करने का विश्वास दिलाया।


जिसमे श्री बिसेन जी द्वारा बताया गया कि अब VLEs के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में भी सुविधा उपलब्ध कर पिकअप, बोलेरो, स्कोर्पियो, ऑटो की अन्य गाड़िया की बुकिंग की जा सकती है
बैठक में महेश रामटेके, सुनील बनोटे, सुनील बोरिकर, शंकरलाल जामरे, पीयूष जैन, शैलेन्द्र मेश्राम, राजेन्द्र खरे उपस्थित रहे।