सुनील खोब्रागढे
ब्यूरो चीफ
बालाघाट – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट 2022 (यू.जी.) की परीक्षा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा की दो छात्राओं कु. प्रज्ञा नेवारे 135 एवं कु. दुर्गेश्वरी परते 105 अंक का चयनित हुई । इसी प्रकार कु. प्रज्ञा नेवारे ने कक्षा 12वी की सीबीएसई परीक्षा में 80% अंक प्राप्त किया है । छात्रा कु. प्रज्ञा नेवारे द्वारा बताया गया कि प्राचार्य सर द्वारा पिछले वर्ष प्रतियोगी परीक्षा के लिए विद्यालय के शिक्षकों से कोंचिग की व्यवस्था की गई थी और लायब्रेरी में पुस्तकें उपलब्ध कराई गई थी । शिक्षकों का समय समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा । जिसका परिणाम रहा कि विद्यालय में कक्षा 10वी एवं 12वी का परीक्षा परिणाम 100% रहा और नीट 2022 में हम 2 छात्राओं का चयन हुआ । विद्यालय के प्राचार्य श्री ए.के.एस. सोलंकी एवं समस्त स्टाफ द्वारा दोनो छात्रओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऍ दी एवं बताया कि इस वर्ष भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए विद्यालय शिक्षकों से कोचिंग कराई जायेगी जिससे अधिक से अधिक बच्चों का नीट में चयनित हो ।