Home बालाघाट सुनार ऋषभ जैन को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है

सुनार ऋषभ जैन को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है

11
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)

बालाघाट। थाना बिरसा में 2021 में लगातार 4 लूट के मामले दर्ज हुये थे। उक्त अपराधो में पूर्व में र्तन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। लूट के आरोपियों का मुख्य सरगना आरोपी दुर्गेश निषाद पिता श्यामलाल निषाद जाति केवट उम्र 28 साल निवासी ग्राम भिभौरी थाना लौहार जिला कवर्धा छ.ग. को पुलिस की टीम बनाकर सरहदी थानों एवं राज्यों में तलाश की जा रही थी जो पुलिस द्वारा दिनांक 29/08/22 को पकड़ा गया, बड़ी सफलता प्राप्त हुई। आरोपी से लगातार पूछताछ की गई तो उसने लूट की गई सम्पत्ति के बारे कर्वधा निवासी ऋषभ जैन पिता स्वं. महेन्द्र जैन उम्र 42 साल निवासी शीतला माता मंदिर चौक के पास थाना कोतवाली जिला कबीरधाम छ.ग. को सोने चांदी के जेवरातों को बेचना बताया। पुलिस द्वारा दबिश देकर ऋषभ जैन को पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर ऋषभ जैन द्वारा आरोपी दुर्गेश निषाद से सोने चांदी के जेवरात खरीदना बताया एवं आरोपी ऋषभ जैन के कब्जे से दो मंगल सूत्र सोने के वजन करीबन । तौला तथा चांदी की सुतिया वजन करीबन 400 ग्राम कीमति 24000/- कुल मशरूका 80000 का मशरुका जत किया गया एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकिल दुर्गेश निषाद से जप्ती की गई. कुल संपत्ति 2,95,000/-रुपये की जत की गई।
आरोपी दुर्गेश निषाद द्वारा ज्यादातर लूटें महिलाओं के सोने चाँदी के जेवरात लूटने की वारदातें दर्ज है। उसके ऊपर बालाघाट एवं कबीरधाम राजनंदगांव में लूट एवं चोरी के अनेक अपराध दर्ज है। बालाघाट पुलिस द्वारा आरोपी दुर्गेश पर 10,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। बालाघाट जिले एवं अन्य सरहदी जिले में हुई लूटों में इसके हाथ होने की संभावना है। गिरफ्तार शुदा आरोपी ऋषभ जैन महावीर ज्वेलर्स कर्वधा को माननीय न्यायालय बैहर पेश कर जेल दाखिल किया गया है। आरोपी दुर्गेश को पकड़ने में गठित टीम में उनि पंकज मुदगल, उनि जितेन्द्र जादौन, आर. 1306 दीपक पटेल, आर. 1066 अज्दीत तोमर आर. 1168 राजेश यादव आर. 1339 मनीष जघेला, आर. 1423 रामेश्वर यादव. आर. 1432 अब्दुल गालिब की महत्वपूर्ण भूमिका रही । थाना बिरसा एवं मलाजखंड द्वारा संयुक्त रूप से गठित टीम एवं सायबर टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी दुर्गेश एवं उसके साथियों एवं खरीद फरोक्त में शामिल सुनार ऋषभ जैन को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है।