सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)
बालाघाट- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 05 सितम्बर को बालाघाट आगमन हो रहा है। अपने बालाघाट प्रवास के दौरान वे पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के 31 जवानों को आऊट आफ टर्न(समय से पूर्व) प्रमोशन (पदोन्नति) प्रदान करेंगें और बैच लगाकर उनका सम्मान करेंगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नये भवन का लोकार्पण करेंगें और नवनिर्मित इतवारी मंडी में आयोजित गुरूजन सम्मान समारोह में शामिल होंगें।
प्रदेश सरकार द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान में अदम्य साहस का परिचय देने वाले पुलिस बल के जवानों को आऊट आफ टर्न(समय से पूर्व) प्रमोशन(पदोन्नति) प्रदान की जा रही है। वर्ष 2021 में 51 पुलिस अधिकारी एवं जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन (पदोन्नति) प्रदान किया गया था। इसमें बालाघाट जिले के 24 एवं मंडला जिले के 27 पुलिस अधिकारी एवं जवान शामिल थे। वर्ष 2022 में बालाघाट जिले के 31 पुलिस जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन दिया जा रहा है। इन जवानों द्वारा 20 जून 2022 को लांजी तहसील के अंतर्गत बहेला थाने के ग्राम खराड़ी के जंगल में अपनी जान की परवाह किये बगैर अदम्य साहस का परिचय देते हुए पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में दर्रेकसा दलम के नक्सली कमांडर नागेश ऊर्फ राजू तुलावी, दर्रेकसा एरिया कमेटी सदस्य मनोज डोड्डी तथा मलाजखंड-टांडा दलम की सक्रिय महिला सदस्य रामे को धराशायी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। जिसके फलस्वरूप इन 31 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन प्रदान किया जा रहा है।
02 करोड़ के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भवन का लोकार्पण होगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान 05 सितम्बर को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बालाघाट के नव निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगें। काली पुतली चौक स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का भवन 02 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस भवन के निर्माण के लिए 28 जनवरी 2017 को बालाघाट जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री श्री शरद जैन एवं कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा भूमिपूजन किया गया था।