Home बालाघाट रेल्वे में नौकरी लगाने के लिए रुपये ऐंठने एवं फर्जी नियुक्ति पत्र...

रेल्वे में नौकरी लगाने के लिए रुपये ऐंठने एवं फर्जी नियुक्ति पत्र देने का मामला फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 05 हजार रुपये का ईनाम घोषित

19
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)
बालाघाट– पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने रेल्वे में नौकरी के लिए ग्राम चंदोरी के युवक से 07 लाख रुपये लेने एवं उसे फर्जी नियुक्ति पत्र देने के मामले में फरार आरोपी ग्राम बघोली, थाना लालबर्रा निवासी कमलेश पिता कैलाश रंगारे की गिरफ्तारी पर 05 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।
वारासिवनी थाना के अंतर्गत ग्राम चंदोरी निवासी प्रहलाद पारधी पिता सालिकराम पारधी द्वारा 22 सितम्बर 2021 को वारासिवनी थाने में आवेदन दिया गया था कि आरोपीगण मिलिंग रंगारे, जगदीश खरे एवं कमलेश रंगारे द्वारा उसे रेल्वे में नौकरी लगाने का लालच देकर उससे 07 लाख रुपये तथा उसके मूल दस्तावेज ले लिये हैं और उसे दिल्ली में चिकित्सा परीक्षण कराकर फर्जी नियुक्ति का पत्र दिये हैं। इस प्रकरण में वारासिवनी थाने में आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 468, 471, 120बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी मिलिंद रंगारे एवं जगदीश खरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी ग्राम बघोली, थाना लालबर्रा निवासी कमलेश पिता कैलाश रंगारे घटना दिनांक से घटित कर फरार है। जिसकी गिर फ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जो कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 05 हजार रुपये का नगद पुरूस्कार दिया जायेगा। फरार आरोपी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। सूचना लिखित, मौखिक या पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष नंबर 07632-210021, पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07632-241800 या 7587605598 या थाना वारासिवनी के दूरभाष नंबर 07633-253036 पर भी दी जा सकती है।