सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)
डिंडोरी- ग्राम पंचायत कमको जिला डिंडोरी के सरपंच श्री फूलसिंह मरकाम ने आज आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे से सौजन्य भेंट कर नल जल योजना की स्वीकृति दिलाए जाने का अनुरोध किया । श्री मरकाम ने कहा कि मंत्री श्री कावरे जबलपुर संभाग से एक मात्र मंत्री है और मैने उनसे भेट कर अपने पंचायत की समस्या का निदान निकालने का आग्रह किया है। मंत्री श्री कावरे ने उसे आश्वस्त किया है कि ग्राम पंचायत कमको की नल-जल योजना को मंजूरी दिलाने पूरी मदद की जाएगी।