Home बालाघाट जन्मदिन के अवसर पर बम्हनी मे हुआ वृक्षारोपण

जन्मदिन के अवसर पर बम्हनी मे हुआ वृक्षारोपण

24
0

महेश रामटेके ,ब्यूरो चीफ कटंगी/तिरोड़ी: जनपद क्षेत्र चाकाहेटी-बम्हनी में 23/8/2022 को ग्राम बम्हनी ग्राम पंचायत परिसर, अस्पताल, एवं शासकीय विद्यालय मे जिला पंचायत सदस्य केसर बिसेन जी के मुख्यातिथि मे सम्पन्न हुआ, जिसमें जनपद सदस्य ओमसिंह परते तिरोडी, ज्योती शैलेन्द्र सूर्यवंशी सुकली, नितेश पुष्पतोड़े आंजबिहारी, कांता विश्वनाथ नेवारे, सरपंच दयानद धुर्वे, उपसरपंच ललीता राउत, पंच सिमा राउत, सुभास मानवटकर, सन्तोष भोंडे एंव अन्य पंचगण, गोवारी समाज अध्यक्ष कटंगी बंडु राउत, उपसरपंच नितिन गौतम पौनिया, देवराज पन्द्रे, मोहम्मद अफ़ज़ल, सब्बीर शेख, राजकुमार उइके, खेमराज पन्द्रे, विनोद इनवाते, सादिक शेख, विनोद डहरवाल, अनिल सोनी, सोनू समशेर, अंकेश डहरवाल, हेमंत डहरवाल, राकेश डहरवाल, सागर शिव, पप्पू लांजेवार, मोहन इनवाते, बबलु राउत द्वारा युवा नेता भाई भावेश चोपकर जी के जन्मदिन के उपलक्ष मे 51 वृक्षारोपण कर आने वाले 05 साल में 1000 हज़ार व्रक्ष लगा कर जनजागरण का संकल्प लिया है।