आयेदिन बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस विभाग जागरुकता कैम्प चला रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इंद्रप्रस्थ फेस- 2 कॉलोनी स्थिति तिरंगा चौक पर गुरुवार शाम 5 बजे से 6 बजे साइब्रर क्राइम के साथ-साथ अन्य अपराधित गतिविधियों से बचाव को लेकर कैंप रखा गया है। इस दौरान डीडीनगर थाना टीआई और पुलिस टीम मौजूद रहेगी।
सूचना के अनुसार, kal शाम करीब 5.30 बजे डीडीनगर टीआई कुमार गौरव साहू टीम के साथ कॉलोनी परिसर स्थित तिरंगा चौक पहुंचे। उन्होंने साइब्रर क्राइस से संबंधित कॉलोनीवासियों को अवगत कराया। उन्होंने फेसबुक, वॉटसअप, मैसेज, फोन कॉलस, एटीएम आदि से कैसे साइब्रर क्रिमनल आपका बैंक सकेंडों में खाली कर देते हैं, इस संदर्भ में बारिकियों से साथ उदाहरण देकर जानकारियां दी।
नोट-
1 – कॉलोनी परिसर में रात्रिकॉलीन पुलिस की गस्ती बढ़ाने और गेट के बाहर वर्षों से खड़ी तीन गाड़ियों को हटाने के संदर्भ में आवेदन भी दिया गया।