Home बालाघाट संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के प्रादर्श ने बनाया...

संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के प्रादर्श ने बनाया राज्य स्तर के लिए स्थान

14
0


सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)

बालाघाट- दिनांक 03 अगस्त 2022 को आयोजित संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पी.एस. एम. कॉलेज जबलपुर मे हुआ। जिसमें छात्रा खुशी ढोमने, खुशी केकड़े, आंचल कावरे, छात्र रूज़ल एवम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट की उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती मनीषा हरिनखेडे़ मार्गदर्शी शिक्षक सम्मिलित हुए। इस विज्ञान प्रदर्शनी में संभाग के जिलो से चयनित मॉडलो का प्रदर्शन एवं राज्य स्तर के चयन हेतु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । परिवहन उपकथानक पर शा. उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के मॉडल का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है।
मॉडल का शीर्षक ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट पर छात्राएं खुशी ढोमने एवं खुशी केकडे़ ने प्रस्तुत किया। जिसका निर्णायक समिति द्वारा छात्राओं के प्रस्तुतीकरण एवं मॉडल के प्रदर्शन पर राज्य स्तर के लिये चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त उपकथानक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर आंचल कावरे ने वाटर फिल्टर विषय पर तथा उपकथानक सॉफ्टवेयर एवं एप्स पर छात्र रुजल ने लेजर लाइट सिक्योरिटी विषय पर मॉडल प्रस्तुत किया। ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट प्रादर्श का राज्य स्तर पर चयन होने तथा अन्य दो प्रादर्शो का विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुतीकरण के लिए छात्र-छात्राओं एवं मार्गदर्शी शिक्षक-शिक्षिकाओं श्री शरद ज्योतिषी, श्री उमाशंकर पटले एवम श्रीमती मनीषा हरिनखेड़े को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के प्राचार्य श्री एल सी मानवटकर एवम समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
संलग्न फोटो क्रमांक-031 से 032
समाचार क्रमांक/075/1366/2022/पटले