सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)
बालाघाट- आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में वंदे मातरम राष्ट्र जागरण समिति के तत्वाधान में स्थानीय सहस्रबाहु चौक में भारत माता की आरती एवम पूजन कार्यक्रम में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। वंदे मातरम के सम्पूर्ण सामूहिक गान के साथ शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी डॉक्टर घनश्याम परते उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक,समाजसेवी एवम नगर के प्रतिष्ठित नागरिक राष्ट्रप्रेमी शिवशंकर शिवनकर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती कृष्णा सिंह, श्रीमती निर्मला त्रिपाठी , वरिष्ठ नागरिक श्री पीपलेवार। मुख्य वक्ता डॉक्टर घनश्याम परते ने आजादी के अमृत महोत्सव पर आजादी के नायकों को नमन करते हुए ओजस्वी वाणी से कहा कि किसी देश का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी वर्तमान पीढ़ी अपने युवाओं को क्या सौंपकर जा रही है। हमारे पूर्वजों ने अपनी कुर्बानियों से यह स्वतंत्रता हमें सौंपी है। आजादी के अमृत महोत्सव पर यही संकल्प हमें लेना है कि है भी एक स्वर्णिम सशक्त एवम आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें। अध्यक्षता करते हुए श्री शिवनकर ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव पर इस तरह के सार्थक एवम संदेश प्रद आयोजन निश्चित रूप से युवाओं को प्रेरणा प्रदान करेंगे एवम राष्ट्रब्की उन्नति एवम समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगे। सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम में वन्देमातरम गान सहित देशभक्ति गीतों की भव्य प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत मंचासीन अतिथियों एवम उपस्थित जनसमूह द्वारा 75 दीप प्रज्वलित कर भारत माता की आरती की गई। इस अवसर पर वार्ड न. 22,23,24,25,26,32 एवम 33 के गणमान्य नागरिक, महिलाएं , युवाओं सहित जिला संघ चालक वैभव कश्यप, वंदे मातरम राष्ट्र जागरण समिति कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र शुक्ल सहज, कार्यक्रम प्रभारी गजेंद्र भारद्वाज, संजीव जायसवाल, रवि श्रीवास्तव, गणेश अग्रवाल, रुद्र डिफेंस एकेडमी वैभव मेडे,भूपेंद्र सुहागपुरे,योगराज टेंभरे,रमाकांत डहाके,संजू शेंडे,मोनू वराडे, के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा पूर्व पार्षद एवम सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत पिपलेवार के नेतृत्व में राहुल बिसेन,उमाशंकर बिसेन,अरुण तुरकर, नरेश पारधी, खिमेंद्र गौतम, ऋतूराज शरणागत,अखिलेश चौरे, दीपक लिल्हारे, संदीप लिल्हारे, पवन तेलासे, संतोष सिंगारे, अजय लिल्हारे, मनीष तुरकर, विजय लिल्हारे, रवि चौधरी, राजा दौने, सिद्धार्थ बाजपाई, गोलू ठाकरे, मुकेश दौने, महेश नागपुरे, बलवंत लिल्हारे, सुधीर सेन्द्रे, भुरू कटरे, चित्तौडसिंह बिसेन, रामसिंह नागपुरे, सेशराम दाहिकार, आशा बिसेन,चंचल पिपलेवार की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का शानदार एवम सफल मंच संचालन जैनेंद्र कटरे द्वारा किया गया। आरती उपरांत प्रसादी का वितरण के साथ सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत पीपलेवार के द्वारा भव्य आतिशबाजी भी की गई।