Home बालाघाट जनपद पंचायत कटंगी में शपथग्रहण समारोह संपन्न

जनपद पंचायत कटंगी में शपथग्रहण समारोह संपन्न

13
0

ब्यूरो चीफ कटंगी /तिरोडी महेश रामटेके-

जनपद पंचायत कटंगी में आज नवनिर्वाचित अध्यक्षउपाध्यक्षएवंजनपदसदस्य के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक टामलाल सहारे जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, बतौर मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केसर बिसेन जी, पूर्व जपं अध्यक्ष प्रभा बिसेन जी, शैलेन्द्र चौकसे जी, बद्रीप्रसाद दुबे जी, महेन्द्रसिंह चौहान जी, महेंद्र बाहेश्वर जी, नीरज हिरावत, प्रशांत मेश्राम, मुकेश राहंगडाले, यशवंत टेम्भरे जी एव गणमान्य अतिथियों के समक्ष संपन्न हुआ।
अध्यक्ष कविता देशमुख जी, उपाध्यक्ष भानुप्रताप पटले जी, एंव जनपद सदस्यो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गईं।